The Accidental Prime Minister: अनुपम और अक्षय के अलावा 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

advertise here
अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ काफी चर्चा में रही है. ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित थी. इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने संजय बारू जबकि अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था. लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. अनुपम और अक्षय के अलावा 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हाल ही में फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर और अक्षय खन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की याचिका कोर्ट में दाखिल की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुजफ्फरपुर पुलिस ने दोनों एक्टर्स और 12 अन्य लोगों के खिलाफ जिला कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की है. कोर्ट ने पुलिस को ये आदेश एक वकील की याचिका के दाखिल किए जाने के बाद दिया है. गलत छवि की गई है पेश बता दें कि, याचिका में कहा गया था कि इस फिल्म में मनमोहन सिंह और अन्य राजनीतिक व्यक्तियों की गलत छवि पेश की गई है. जिसके बाद कोर्ट ने वकील सुधीर कुमार ओझा की याचिका के आधार पर अनुपम खेर, अक्षय खन्ना और 12 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2N5HPXL
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment