The Kapil Sharma Show Season 2 एक बार फिर से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो को TRP भी जबरदस्त मिल रही है. शो के हर एपिसोड में कपिल और उनकी टीम के साथ साथ कोई न कोई सेलिब्रिटी भी नजर आता है.आने वाले एपिसोड में फिल्म 'Total Dhamaal' की टीम आने वाली है. अजय देवगन और रितेश देशमुख के साथ डायरेक्टर इंद्र कुमार भी शो पर पहुंचेंगे. इस दौरान कपिल और उनकी टीम इन स्टार्स के साथ खूब मस्ती करेंगे जिसे देख ऑडियंस लोट-पोट हो जायेगी. शो की शूटिंग हाल ही में हुई जिसका एक वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोनी टीवी के आधिकारिक सोशल हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल के शो का अभिन्न हिस्सा कृष्णा अभिषेक अजय देवगन से पैसे मांगते हुए नजर आते हैं. दरअसल सपना बने कृष्णा हर बार की तरह इस बार भी अजय देवगन से पैसे मांगते हुए नजर आते हैं. इसके बाद अजय देवगन कृष्णा की इच्छा पूरी करते हुए रुपये का बैग पकड़ा देते हैं हालांकि इस बैग में क्या है, ये शो देखने पर ही पता चलेगा. आप भी देखिए द कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड का ये वायरल वीडियो View this post on Instagram A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on Feb 13, 2019 at 11:00pm PST
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2SThHEY
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2SThHEY
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM