लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Total Dhamaal Box Office collection Day 1: मल्टीस्टारर मूवी 'टोटल धमाल' मूवी 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, जॉनी लीवर और अनिल कपूर जैसे कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। 'टोटल धमाल' फिल्म एक कॉमेडी जोनर की फिल्म है। फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। लंबे समय के बाद माधुरी और अनिल के फैंस को एक साथ देखने का मौका मिला। बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि वीकेंड के दिन फिल्म अच्छा खासा बिजनेस कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने पहले दिन16.50 करोड़ की कामार्इ की है।
#TotalDhamaal - non-holiday release - creates dhamaal on Day 1... Biz multiplies as day progresses... Mass circuits rocking... Metros/plexes witness upward trend... Biz should grow on Day 2 and contribute to a big total over the weekend... Fri ₹ 16.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2019
#OneWordReview…#TotalDhamaal: ENTERTAINING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2019
Rating: ⭐️⭐️⭐️
No one is looking for logic here... Focusses on humour and entertainment... First half hilarious... Second half could’ve been tighter... Loaded with clean humour... Families and kids should like. #TotalDhamaalReview pic.twitter.com/EQitTkHEH2

फिल्म 'टोटल धमाल' मूवी ‘धमाल’ और ‘धमाल-2’ का सीक्वल है। इसकी कहानी की बात करें तो ये 50 करोड़ रुपए के बैग के इर्द-गिर्द घूमती है। पैसों के लालच में सभी सितारे कई मुसीबतों का सामना करते हैं। फिल्म में राज यह है कि आखिर किस सितारे की टीम उस पैसे को पाने में कामयाब होती है। फिल्म की कहानी में रोमांचक मोड़ तब आता है जब एक शख्स 10-12 लोगों के सामने 50 करोड़ रुपए के राज के बारे में बताता है। इसके बाद सब फैसला करते हैं कि जो जनकपुर पहले पहुंचेगा 50 करोड़ रुपए उसके हो जाएंगे।

फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो वह भी काफी कमाल का है। वहीं फिल्म का गाना 'मुंगड़ा मुंगड़ा...' को रीक्रिएटिड किया गया है। इस गाने में सोनाक्षा सिन्हा ने गजब का डांस किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss