Total Dhamaal Box Office Day 1: रिलीज के पहले दिन छा गई 'टोटल धमाल', कमाए इतने करोड़

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ''टोटल धमाल" रिलीज हुई है. फिल्म को रिलीज के बाद से ही दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बड़ी कमाई की है. जी हां अजय देवगन की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को करीब 16.50 करोड़ की कमाई की है. ये फिल्म धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. #TotalDhamaal - non-holiday release - creates dhamaal on Day 1... Biz multiplies as day progresses... Mass circuits rocking... Metros/plexes witness upward trend... Biz should grow on Day 2 and contribute to a big total over the weekend... Fri ₹ 16.50 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2019 बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने 16.50 करोड़ की कमाई की है. जहां आने वाले दिनों में फिल्म की और भी अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है. वहीं खबरों की मानें तो इस फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है. जहां इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय दत्त, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, ईशा गुप्ता समेत कई और सितारे भी नजर आ रहे हैं. [ यह भी पढ़ें: Mungada Controversy: 'इस गलती के लिए लता जी हमें थप्पड़ भी मार सकती हैं'- अजय देवगन ] आपको बता दें, 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का माहौल है. जिस वजह से अजय देवगन ने इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया है. देखना होगा आने वाले दिनों में अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment