अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर को खुद अजय देवगन ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. बते महीने की 21 जनवरी को ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ‘टोटल धमाल’ का नया टीजर रिलीज अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ का नया टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर को अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रिलीज किया है. इस टीजर को रिलीज करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा कि, ‘क्या आपके पास है ऐसा हेलीकॉप्टर?’ इस टीजर में रितेश देशमुख और जॉनी लीवर जबरदस्त कॉमेडी करते हुए नजर आ रहे हैं. टीजर को देखकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. Kya aapke paas aisa helicopter hai?http://bit.ly/2GgrpeF in cinemas near you on 22nd February. — Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 8, 2019 22 फरवरी को होने वाली है फिल्म रिलीज आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म को 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की कहानी एक जंग के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में एक्शन और कॉमेडी भरपूर होगी. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा भी लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के जरिए माधुरी और अनिल काफी अरसे बाद एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2I0ZUr2
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2I0ZUr2
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM