अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. आए दिन कोई न कोई तस्वीर या फिर वीडियो वो सोशल मीडिया पर शेयर कर ही रहे हैं. हाल ही में अजय देवगन ने खुद ही सोशल मीडिया पर फिल्म का एक डायलॉग टीजर रिलीज किया है. ‘टोटल धमाल’ का आया डायलॉग टीजर अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ को सोशल मीडिया के जरिए जोरदार तरीके से प्रमोट कर रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक डायलॉग टीजर रिलीज किया है. इस टीजर में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर अपना दुखड़ा लेकर जज के पास गए हैं. दोनों जज के सामने बैठे हुए नजर आ रहे हैं. यहां अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित तलाक लेने पहुंचे हैं. जज पूछते हैं कि आखिर आप तलाक क्यों लेना चाहते हैं? जिसके बाद माधुरी और अनिल कॉमेडी अंदाज में जवाब देते हैं. View this post on Instagram See how well @madhuridixitnene knows @anilskapoor! A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on Feb 13, 2019 at 12:53am PST 22 फरवरी को फिल्म होगी रिलीज आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म का डायरेक्शन इंदर कुमार ने किया है. ये ‘धमाल’ सीरीज की तीसरी फिल्म है. ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन, माधुरी, दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जॉनी लीवर और जावेद जाफरी अहम किरदारों में हैं.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2S0I6Mo
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2S0I6Mo
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM