बॉलीवुड फिल्मों से विदा ले चुकी एक्ट्रेस शमिता शेट्टी आज सुबह से एक वीडियो के चलते चर्चा में बनी हुई हैं. आपको बता दें, शमिता का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शमिता अपने एक फैन से बेहद भद्दा व्यवहार करते नजर आ रही हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही कई मीडिया पब्लिकेशन ने शमिता के इस वीडियो पर खबर चलाई. जिसके बाद अब शमिता ने इसे लेकर अपना रुख साफ किया है. View this post on Instagram Feel sad today ... ...Nobody really understands the state of mind of an artist .i was rushing out of the place with an emergency to attend too, with a slip disc in my neck .. I don’t wanto get into details of that but I still complied with a photo to my fans waiting there but it was taking so long that I was getting impatient...I can’t walk around with a board that I’m under medical treatment for a very painful neck slip disc but try to keep a smile on my face & did take pic n helped her take the pic as she was struggling with the right lighting .Im aware as celebrities we are constantly judged especially in the world of social media where it’s very easy for people to say things ..I take it in my stride but there s no need to hit below the belt..it’s because I cared that I still took those photo s . I love my fans n respect the love and admiration they give me and that will always be a constant in my life !! In the normal case I wouldn’t want to clarify but felt the need to this time . I’m falliable as I’m a human being and do hurt. We all have bad days.. maybe that was mine.. That doesn’t make us bad people.. Sending you all positivity , love and light . A post shared by Shamita Shetty (@shamitashetty_official) on Feb 17, 2019 at 10:36pm PST शमिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा '' मुझे आज के लिए बहुत बुरा लग रहा है. कोई भी व्यक्ति एक कलाकार के दर्द को नहीं समझता. मैं वहां से किसी काम के लिए निकल रही थी. मेरी गर्दन में स्लिप डिस्क होने के चलते वहां से निकलना था. मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं. लेकिन फिर भी मैंने अपने फैन्स के साथ तस्वीरें खिंचवाई लेकिन कुछ देरी होने के वजह से मुझसे रुका नहीं गया. मैं अपने हाथों में बोर्ड पकड़ कर नहीं चल सकती की मेरा इलाज हो रहा है. लेकिन इन सब के बावजूद मेरे चेहरे पर एक मुस्कान थी.'' शमिता ने इस बात को अपने लेख में लिखा है कि एक सेलेब्रिटी होने के नाते आपको हर समय जज किया जाता है. लेकिन बिना पूरी बात जाने किसी को कुछ नहीं कहना चाहिए. View this post on Instagram Which is your favourite selfie side #shamitashetty A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Feb 16, 2019 at 10:53pm PST शमिता के इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी कार की ओर बढ़ती दिखाई दे रही हैं, इसी बीच उनकी एक फैन उनके साथ एक तस्वीर लेने के लिए सामने आ जाती है. शमिता को देख उनकी फैन बहुत नरवस हो जाती है. जिस वजह से उनके साथ सेल्फी लेने के लिए वो अपना कैमरा सेट नहीं कर पाती. इस बीच शमिता लड़की की इस हरकत से नाराज हो जाती हैं और शमिता फैन का हाथ पकड़ लेती हैं और कैमरा सेट करती हैं. शमिता का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया है. जिस वजह से एक्ट्रेस अब जमकर ट्रोल हो रही है. [ यह भी पढ़ें: New Film: सारा अली खान को छोड़ दिशा पटानी के साथ फिल्म करेंगे कार्तिक आर्यन, पढ़ें ] जहां सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता के लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है'' वहीं कुछ ने लिखा है कि '' शमिता अपने आप को क्या समझती हैं कि वो क्या हैं ? ''
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2EgjfAA
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2EgjfAA
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM