लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
अजय देवगन और रितेश देशमुख की टोटल धमाल की जोड़ी इन दिनों एक दूसरे को ट्रोल करते नजर आ रही है. जहां ट्विटर यूजर्स इन दोनों की ये जुगलबंदी देख हैरान रह गए हैं. आपको बता दें, इस ट्रोल की शुरुआत अजय देवगन ने की थी. जहां उन्होंने अपनी एक तस्वीर को साझा किया था. जिसमें रितेश देशमुख पीछे खड़े नजर आए थे. इस तस्वीर को साझा करते हुए अजय ने रितेश के लिखा '' पीछे दाढ़ी वाला बाबा कौन है ? '' पीछे ये दाढ़ी वाला बाबा कौन है? pic.twitter.com/3VsCmeIXxO — Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 30, 2019 जिसके बाद रितेश ने भी एक वीडियो को पोस्ट किया जिसमें एक ऑटो के ऊपर एक कुत्ता खड़ा था और ऑटो चल रही थी. इस वीडियो पर अजय देवगन को टैग करते हुए रितेश देशमुख ने लिखा '' अजय देवगन अभी मैंने आपका कुत्ता देखा '' इस पोस्ट को साझा करते हुए रितेश ने अजय को फिल्म 'फूल और कांटे' में किए गए उनके बाइक स्टंट को याद दिलाया .@ajaydevgn just saw your dog.... pic.twitter.com/EMOBnwRykB — Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 5, 2019 अजय देवगन ने इसके बाद रितेश देशमुख को रिप्लाई करते हुए लिखा ''जैसे ये पक्षी मेरी तरह है'' Ya just like how this bird is mine pic.twitter.com/SZRE4Cxzko — Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 5, 2019 आपको बता दें, अजय देवगन और रितेश देशमुख की आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाले हैं. जहां ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है. [ यह भी पढ़ें: Reaction: हमशक्ल जूलिया माइकल्स को देख चौंक गई अनुष्का शर्मा, ट्वीट कर दिया ऐसा रिएक्शन ]
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss