TRP : Khatron Ka Khiladi बना नंबर 1, The Kapil Sharma Show को फिर हुआ जबरदस्त फायदा

advertise here
भारत में टेलीविजन का क्रेज दर्शकों को फिल्मों से ज्यादा होता है. दर्शक इन दिनों टीवी के बहुत ही खास शो देखते हैं और इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है. इस बार फिर टीवी का टीआरपी कार्ड सामने आया है और दर्शकों की पसंद बिल्कुल पक्की है. BARC ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है. टीआरपी रेटिंग में काफी उलटफेर देखने को मिले हैं. पिछले कई हफ्तों से टीवी पर नंबर 1 रहा शो 'Naagin3' इस बार नंबर 2 पर हैं कपिल के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को फिर फायदा हुआ हैं और रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' ने नंबर 1 की कुर्सी हासिल की है. नंबर 1-खतरों के खिलाड़ी [caption id="attachment_128614" align="alignnone" width="720"] कलर्स पर आने वाले रोहित शेट्टी के खतरों और एक्शन से लबरेज रियलिटी शो ने आते ही छप्पड़ फाड़ TRP रेटिंग्स हासिल कर ये दिखा दिया है कि अब दर्शकों का मोह सास बहू वाले ड्रामे से काम हो रहा है। इस शो में दर्शक स्टार्स को सीर्फ स्टंट्स करते हुए ही नहीं देखते बल्कि उन्हें उनके बारे में काफी कुछ जानने का मौका भी मिलता है।[/caption] नंबर 2 - नागिन-3 [caption id="attachment_116735" align="alignnone" width="1002"] पिछले कई महीनों से पहले पायदान पर रहने वाला 'नागिन 3' इस हफ्ते दूसरे नंबर पर आ गया है.[/caption] नंबर 3- द कपिल शर्मा शो [caption id="attachment_177754" align="alignnone" width="1002"] कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस लम्बे वक्त से उनके टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे थे जो आखिरकार खत्म हो ही गया. सोनी टीवी पर धमाकेदार अंदाज में कपिल अपने पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ एक बार फिर सभी के दुख दर्द और तनाव को दूर करते हुए हंसाने और गुदगुदाने आ चुके हैं जिसे फैंस का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो इस हफ्ते भी नंबर 3 की कुर्सी पर काबिज है.[/caption] नंबर 4- तुझसे है राब्ता [caption id="attachment_190323" align="alignnone" width="900"] जी टीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी शो 'तुझसे है राब्ता' इन दिनों दर्शकों का रुझान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है। ये टीवी शो अपनी अलग कहानी के चलते दर्शकों को बांधे हुए है। हाल ही के दिनों में इस टीवी शो ने टीआरपी लिस्ट में अच्छा परफॉर्म करना शुरू किया है। बता दें कि फिल्म की कहानी मां और बेटी के रिश्ते पर आधारित है। शो इस हफ्ते चौथे नंबर पर है।[/caption] नंबर 5- कुंडली भाग्य [caption id="attachment_160725" align="alignnone" width="1002"]इस हफ्ते भी जी टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' को घाटा हुआ है और अब ये शो चौथे से पांचवें नंबर पर आ गया है. कभी ये शो नंबर 1 पर हुआ करता था. लेकिन 'नागिन3' के टेलीकास्ट होने के बाद शो की टीआरपी में गिरावट आ गई थी.[/caption]   कलर्स फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी जिगर पे ट्रिगर 8267 कलर्स नागिन-3 7757 सोनी एंटरटेनमेंट टेलेविजन द कपिल शर्मा शो 7150 जी टीवी तुझसे है राब्ता 7067 जी टीवी कुंडली भाग्य 6314 सोनी एंटरटेनमेंट टेलेविजन सुपर डांसर चैप्टर 3 6109 सोनी सब तारक मेहता का उल्टा चश्मा 5936 स्टार भारत राधाकृष्ण 5807 जी टीवी कुमकुम भाग्य 5802 जी टीवी गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा 5413 स्टार प्लस ये रिश्ता क्या कहलाता है 5401 जी टीवी इश्क सुभान अल्लाह 5394 कलर्स शक्ति-अस्तित्व के एहसास की 5136 स्टार प्लस कुल्फी कुमार बाजेवाला 4866 स्टार प्लस कसौटी जिंदगी के 2 4667 स्टार प्लस नजर 4321 जी टीवी ये तेरी गलियां 4192 स्टार प्लस कृष्णा चली लंदन 4131 स्टार भारत निमकी मुखिया 3996 स्टार प्लस डांस प्लस 4 3819

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2MTIWtA
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment