लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा 90 के पार पहुंच गया है. यूपी के सहारनपुर में 38, मेरठ में 18,कुशीनगर में 8 लोगों की इस वजह से मौत हुई है. वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार और रुड़की में जहरीली शराब अब तक लगभग 25 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है. जहरीली शराबकांड से इतनी बड़ी संख्या में हुई मौत के बाद दोनों राज्यों में हड़कंप मच गया है. अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ पुलिस कार्रवाई की जा रही है. हादसे के बाद शनिवार को सहारनपुर के जिलाधिकारी (डीएम) आलोक कुमार पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 36 लोगों की मौत सहारनपुर के अलग-अलग गांवों में हुई है. उन्होंने कहा कि अब तक 46 पोस्टमार्टम हो चुके हैं. इनमें से 36 लोगों की मौत स्पष्ट रूप से जहरीली शराब पीने से हुई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 11 लोगों ने मेरठ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. Uttar Pradesh: Death toll rises to 45 in hooch tragedy in Saharanpur and Kushinagar districts. — All India Radio News (@airnewsalerts) February 9, 2019 उन्होंने कहा कि घटना को गंभीरता को देखते हुए अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही सहारनपुर के इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. Saharanpur District Magistrate Alok Pandey on deaths after consuming illicit liquor: There have been 46 postmortems so far out of which 36 deaths are clearly due to consumption of illicit liquor according to the doctors. Other cases are being ascertained. pic.twitter.com/ae9unsHlu6 — ANI UP (@ANINewsUP) February 9, 2019 जिले के एसएसपी दिनेश कुमार ने पुलिस की कार्रवाई पर अपडेट देते हुए बताया कि अब तक 3 पुलिस स्टेशनों पर एफआईआर दर्ज की गई हैं. संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात से अब तक की कार्रवाई में कम से कम 30 लोगों को गिरफ्तार किया है और 25 एफआईआर दर्ज की गई है. 400 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई. जब तक यह पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता हमारी कार्रवाई जारी रहेगी. Saharanpur SSP: FIRs have been registered at 3 police stations. A crackdown was done by a joint team last night. At least 30 people were arrested, 25 FIRs registered. More than 400 litres illicit liquor was seized. The crackdown will continue until this is completely finished. pic.twitter.com/vjcddjBlq6 — ANI UP (@ANINewsUP) February 9, 2019 इस बीच बांदा में अवैध शराब की बिक्री के मामले में पुलिस ने बीती रात जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. एएसपी बांदा लाल भरत कुमार पल ने कहा, 'हमने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किए हैं. यह छापेमारी कल भी जारी रहेगी. इसके लिए 15 टीमों को तैयार किया गया है.' Banda: Police conducted raids at different locations in the district last night, in connection with sale of illicit liquor. ASP Banda Lal Bharat Kumar Pal says, "We've seized large quantity of country made&illicit liquor. It'll be done tomorrow too, 15 teams have been designated" pic.twitter.com/Ts9zlCMAk9 — ANI UP (@ANINewsUP) February 9, 2019 पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम झबरेड़ा क्षेत्र में स्थित बालूपुर गांव में एक मृतक की तेरहवीं में अवैध शराब परोसे जाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई और अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में 13 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है. वहीं मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं. क्या है पूरा मामला? यह मामला शुक्रवार सुबह तब सामने आया जब सहारनपुर के उमाही गांव से यह खबर मिली कि यहां 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित लोगों ने जहरीली शराब पी थी. इससे पहले गुरुवार को यूपी के ही कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से 5 और लोगों की मौत हो गई थी. प्रशासन ने इस मामले में थानेदार और आबकारी निरीक्षक समेत नौ लोगों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं कच्ची शराब बेचने वालों पर मुकदमा दर्ज कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब पीकर मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवजा और इलाज करवा रहे पीड़ितों को 50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया है.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss