बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी हाल ही में अपने एक फैन के साथ भद्दे व्यवहार को लेकर ट्रोल हो रही हैं. शमिता फिल्मों से भले ही गायब चल रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर शमिता के बहुत चर्चे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले भी बहुत हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शमिता अपनी कार की ओर बढ़ती दिखाई दे रही हैं, इसी बीच उनकी एक फैन उनके साथ एक तस्वीर लेने के लिए सामने आ जाती है. फिर क्या हुआ आप इस वीडियो में देखिए. View this post on Instagram Which is your favourite selfie side #shamitashetty A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Feb 16, 2019 at 10:53pm PST इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शमिता को देख उनकी फैन बहुत नरवस हो जाती है. जिस वजह से उनके साथ सेल्फी लेने के लिए वो अपना कैमरा सेट नहीं कर पाती. इस बीच शमिता लड़की की इस हरकत से नाराज हो जाती हैं. जिसके बाद शमिता फैन का हाथ पकड़ लेती हैं और कैमरा सेट करती हैं. शमिता का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया है. जिस वजह से एक्ट्रेस अब जमकर ट्रोल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है'' वहीं कुछ ने लिखा है कि '' शमिता अपने आप को क्या समझती हैं कि वो क्या हैं ? '' [ यह भी पढ़ें: Asia Vision Movie Awards 2018: रणवीर, आयुष्मान, धनुष समेत कई सितारे हुए सम्मानित, पढ़ें ] आपको बता दें, शमिता इन दिनों खतरों के खिलाड़ी-9 में नजर आ रही हैं. जहां उनकी इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. शमिता ने बॉलीवुड में फिल्म 'मोहब्बतें' से अपना डेब्यू किया था. जिसके बाद वो कई बड़ी फिल्मों में नजर आईं थीं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि उन्होंने फिल्मों से विदा लेली है.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2V5wGcb
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2V5wGcb
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM