बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोनी कई दिनों से बड़े पर्दे से गायब चल रही हैं. लेकिन सनी भले फिल्मों में न दिखाई दे रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपने निजी जिंदगी से जुड़ी कई खास तस्वीरों और वीडियो को साझा करती हैं. इसके साथ ही सनी अपने डांस व मौज मस्ती के वीडियो को साझा करते रहती हैं. हाल ही में सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में सनी एक प्रैंक करते नजर आ रही हैं. देखिए सनी का यह खास वीडियो. View this post on Instagram Well this prank didn’t exactly go the way I wanted but still funny! Sorry @hitendrakapopara and @jeetihairtstylist I will be coming for you! War is on!! @tomasmoucka @sonakshivip @rangeela_movie A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Feb 7, 2019 at 3:23am PST इस वीडियो में सनी अपने दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. जहां वो स्विमिंग पूल के पास डांस करते नजर आ रही हैं. इस वीडियो के दौरान सनी मजाकिया अंदाज में एक लड़के को पानी में ढकेल देती हैं. जिसके बाद सनी के दोस्त भीं उन्हें पानी में गिरा देती हैं. सनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा '' ये प्रैंक वैसा नहीं हुआ जैसा मैंने चाहा था लेकिन मजा बहुत आया'' [ यह भी पढ़ें: Brawl: कंगना की नाराजगी पर बोलीं आलिया भट्ट, कहा ''मैं उनसे माफी मांग लूंगी'' ] सनी की फिल्मों की बात करें तो सनी इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में महज आइटम डांस नंबर करते नजर आ रही हैं . जहां वो इस वक्त तमिल फिल्मों में भी काम कर रही हैं. सनी की फिल्म का नाम वीरमादेवी इस फिल्म में सनी लियोनी एक योद्धा के किरदार में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2UKZCpR
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2UKZCpR
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM