बिग बॉस सीजन 10 और नच बलिए 8 की एक्स कंटेस्टेंट और भोजपुरी फिल्मों कि हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं.आजकल ये सिजलिंग एक्ट्रेस अपने थ्रिलर सीरीज 'नजर' में एक डायन का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोर रही है. इस शो में मोनालिसा के लुक को लेकर काफी चर्चा है. इस शो में मोनालिसा लंबी चोटी से लोगों को डरा रही हैं. मोनालिसा मुख्य रूप से सीरियल 'नज़र' में एक डायन का किरदार निभा रही हैं. शो में 'डायन' के किरदार में मोनलिसा की लम्बी चोटी में कई सारी शक्तियां मिली हुईं हैं जिससे वो अपने दुश्मनो का सर्वनाश करती हैं.मोनालिसा को इस शो में काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो में मोनालिसा फिल्म टोटल धमाल के रिमिक्स गाने 'मुंगड़ा' पर ठुमके लगा रही हैं. मोनालिसा के साथ सीरियल की को-एक्ट्रेस भी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. अब तक इसे लगभग ढाई लाख बार देखा जा चुका है. मोनालिसा के हॉट मूव्स आग लगा रहे हैं. View this post on Instagram A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on Feb 16, 2019 at 10:29pm PST इसके साथ ही मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पॉपुलर पंजाबी सॉन्ग 'लैम्बोर्गिनी' पर डांस कर रही है. इस वीडियो में वो येलो कलर की फ्रॉक में नजर आ रही हैं और काफी खूबसूरत भी दिख रही है. View this post on Instagram A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on Feb 12, 2019 at 10:04pm PST
Home › Unlabelled › अरे ये क्या रोड पर सरेआम मोनालिसा लगाने लगी 'मुंगड़ा' गाने पर ठुमके, वीडियो हुआ Viral
Click to comment
Subscribe to:
Post Comments (Atom)