Wedding Bells : एक्ट्रेस पलक जैन ने इंदौर में तपस्वी मेहता संग लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें

advertise here
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. अब इसी लिस्ट में लाडो 2 की एक्ट्रेस पलक जैन का भी नाम जुड़ चुका है. आज इंदौर में पलक ने अपने बॉयफ्रेंड तपस्वी मेहता के साथ सात फेरे लिए. इंदौर के द एग्जोटिका होटल में पलक और तपस्वी की शादी की सभी रस्में पूरी हुई है. इस फंक्शन के दौरान पलक और तपस्वी के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त में मौजूद रहे. टीवी इंडस्ट्री से मानव गोहिल, श्वेता क्वात्रा, कुणाल जयसिंह, भारती, रोहन शाहर और यतीन मेहता ने शिरकत की. शादी के फंक्शन के दौरान पलक लाल और क्रीम रंग के लंहगे में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी तो वहीं तपस्वी क्रीम और गोल्डन रंग की शेरवानी में उन्हें कॉम्पलिमेंट करते हुए नजर आ रहे थे. View this post on Instagram A post shared by Kunal Jaisingh (@kunal_jaisingh_holics_) on Feb 10, 2019 at 2:00am PST View this post on Instagram A post shared by Bollywood_Updates (@4bollywood_updates) on Feb 10, 2019 at 3:29am PST View this post on Instagram A post shared by Palak jain love club (@palakjainloveclub) on Jan 31, 2019 at 12:31am PST View this post on Instagram A post shared by Kunal Jaisinghs Pankkha (@kunal_jaisinghs_pankkha) on Feb 9, 2019 at 11:20pm PST View this post on Instagram A post shared by Kunal Jaisinghs Pankkha (@kunal_jaisinghs_pankkha) on Feb 10, 2019 at 4:28am PST

Click to comment