लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
लंबे वक्त से आईसीसी की रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर मौजूद इंग्लैंड की टीम को इस साल उसी की धरती पर होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जाता है. टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम ने पहले वनडे मुकाबले में मेजबान कैरेबियाई टीम को छह विकेट से पराजित करके रिकॉर्ड-तोड़ जीत हासिल करके जता दिया कि उसे यह मुकाम क्यों हासिल है.. बाद में बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की टीम ने 361 रन के टारगेट को हासिल किया जो दुनिया का चौथा सबसे बड़ा टारगेट है जिसे हासिल किया गया है. What an incredible victory for England! They've chased down 361 – it's England's highest successful run-chase in ODI cricket! Jason Roy and Joe Root have led the way with centuries to help England go 1-0 up in the series. #WIvENG | SCORECARD https://t.co/pQbWOWuEQM pic.twitter.com/xnc1hAiLlA — ICC (@ICC) February 20, 2019 इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय ने 85 गेदों पर 123 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को इस टारगेट को चेज करने में जोरदार मदद की तो वहीं जो रूट ने भी 102 रन की पारी खेली. इससे पहले मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 360 रन का स्कोर खड़ा किया. वर्ल्ड कप के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर चुके क्रिस गेल ने 129 गेंदों पर 135 रन की शतकीय पारी खेली. विंडीज की पारी में कुल 23 छक्के लगे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss