Yeh Rishta Kya Kehlata hai Spoiler : क्या नायरा कर रही हैं याददाश्त जाने का ड्रामा?

advertise here
स्टार प्लस के सबसे लम्बे चलने वाले शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल के एपिसोड में आपने देखा कि नायरा को ये पता चल जाता है कि जिस कृष को वो अपना बच्चा मां रही थी वो कीर्ति और नक्ष का बेटा हैं जिसके बाद वो कृष को उन्हें वापस देने का फैसला लेती है. अब एबीपी न्यूज के मुताबिक आने वाले एपिसोड में दर्शकों को नायरा और कार्तिक के बीच दिल को दुखाने वाली दुर्घटना देखने को मिलेगी. जिसमें नायरा अपनी याददाश्त खो देगी. मगर शो के बारे में आई हालिया रिपोर्ट की मानें तो सीरियल में जैसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है वैसा नहीं होने वाला है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि नायरा ने वास्तव में अपनी याददाश्त नहीं खोई है, बल्कि वह अपनी याददाश्त चली जाने का नाटक करती है. रिपोर्ट की मानें तो नायरा यह नाटक इसलिए करती है ताकि वह कार्तिक को इससे दूर रख सके. नायरा ऐसा इसलिए करती है ताकि कार्तिक को उसकी गलती का एहसास हो सके. वह यह भी चाहती है कि परिवार के सदस्य बेबी कृष को उससे दूर रखें ताकि वह भावुक न हो और मजबूत बनी रहे. View this post on Instagram A post shared by shivin (@shivi_momo_21) on Feb 13, 2019 at 5:21am PST

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2N8bJdU
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment