Yeh Rishta Kya Kehlata hai के स्पिन ऑफ वर्जन में नजर आएंगी साथिया की 'कोकिला बेन'

advertise here
हमने आपको हाल ही में बताया था कि स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का एक 'स्पिन-ऑफ' शो बनाया जा रहा है. इस शो में मुख्य कलाकार के तौर पर टीवी के सबसे हैंडसम हंक शाहीर शेख नजर आएंगे. शाहीर को 'महाभारत', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'सलीम अनरकाली' जैसे शोज में खूब पसंद किया गया था. शाहीर के ऑपोजिट 'तू सूरज मैं सांझ पिया जी' फेम रिया शर्मा दिखाई देंगी. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक 'ये रिश्ता का क्या कहलाता है' के स्पिन ऑफ में पॉपुलर एक्ट्रेस रूपल पटेल भी नजर आने वाली है. रूपल इसके पहले स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में 'कोकिला बेन' के किरदार में नजर आई थी जिसने उन्हें सबकी फेवरेट बना कर रख दिया था. शो के बंद होने के बाद रूपल के फैंस उन्हें नए अवतार में देखने को बेकरार थे और अब फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया है. रूपल के साथ शो में संगीता कपूर भी नजर आएंगी. आपको बता दें कि संगीता कपूर फिलहाल विष या अमृत- सितारा सीरियल में मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं लेकिन वह जल्द ही ये रिश्ता में नजर आने वाली हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस को अब इसके स्पिन ऑफ का इंतजार है जो अप्रैल के महीने में प्रसारित किया जायेगा.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi http://bit.ly/2Dm27bf
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J http://bit.ly/2SzpmYM

Click to comment