मेरे पैसे रिफंड नहीं हुए तो? यह सवाल अक्सर दिमाग में आता है, जब भी कभी हम कुछ ऑनलाइन मंगाते हैं और वह चीज फंस जाती है. ऐसे में सबसे पहले हम क्या करते हैं? जाहिर है कस्टमर केयर को फोन करेंगे. फोन करके हम आम तौर पर यही कहते हैं कि सर हमने फलाना चीज ऑर्डर की थी, लकिन वो डिलिवर नहीं हुई या पसंद नहीं आई. तो मैंने जो पैसे पे कर दिए हैं. उनका क्या होगा? कस्टमर केयर वाला शख्स कहता है रिफंड हो जाएंगे सर. अगला सवाल-कितने दिनों में जवाब- 5 से 7 दिनों में लेकिन इसके बाद हमारा अगला सवाल ये तो नहीं होता कि पक्का? मां कसम खाओ. हा हा! ये मजेदार है, क्योंकि ऐसा हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसमें कथित तौर पर Zomato के कस्टमर केयर ने कस्टमर को ट्रांजैक्शन का रिफंड दिए जाने के सवाल पर 'मां कसम' खा लिया.और कस्टमर ने भी विश्वास करने के लिए उससे मां कसम खिलवाया. 'मां कसम खाओ कि मेरे पैसे वापस हो जाएंगे, मां कसम सर आपके पैसे वापस हो जाएंगे.' इसके बाद चैट का यह स्क्रीनशॉट जमकर शेयर होने लगा. लोगों ने zomato को टैग कर के जमकर मजे लिए. @Zomato we had fun pic.twitter.com/Cg8dmu1XBN — sarvesh sambare (@sarvesh555) February 14, 2019 मां कसम, मिलेगा रिफंड ;) Maa kasam, milega refund. Zomato tells customer. Conversation goes viral on Reddit #Zomato pic.twitter.com/B7TXWSTG8f — Alka N Kanojia (Mahi) (@alkankanojia) February 13, 2019 Zomato customer service pic.twitter.com/YBREaHQsUB — Dillireturn (@dillireturn) February 14, 2019 भाई गजब! Zomato - मां कसम! :) Bhai Gazab #zomato - ma kasam! pic.twitter.com/inylMmsM0F — ग़रीब खुसरो (@sourabhgoswami) February 13, 2019
कस्टमर ने पूछा- पैसे रिफंड नहीं हुए तो? Zomato ऑपरेटर बोला- मां कसम हो जाएंगे सर


You may also like...
- रातोंरात बिग बॉस के घर से निकाले गए सिद्धार्थ शुक्ला, फिर शहनाज ने किया घर में काफी हंगामा
- सिद्धार्थ के बाहर जाने से टूटा शहनाज का दिल, रोते हुए बिग बॉस से कही अपने दिल की बात
- चंकी पांडे की फिल्म सेट पर पिटाई कर सुर्खियों में आई ये एक्ट्रेस, अब लाइमलाट से दूर जीती हैं ऐसी जिंदगी
- मौसी और दादी को खोकर डिप्रेशन में चली गईं थी अक्षय की ये एक्ट्रेस, लोगों से करनी लगी नफरत, अब जल्द देंगी 'गुड न्यूज'
- Bigg Boss 13: अरहान ने रश्मि की निजी ज़िंदगी के बारे में खोला ये राज़, सामने आते ही फिर टूट सकता है उनका दिल