लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) का आज जन्मदिन (Birthday) है। जाह्नवी आज 22 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 6 मार्च, 1997 को मुंबई में हुआ था। बता दें कि जाह्नवी ने पिछले साल ही अपनी मां श्रीदेवी को खोया है। जाह्नवी को आज भी अपनी मां की कमी बेहद खलती है। जहां श्रीदेवी के आकस्मिक निधन की खबर ने हर किसी को चौंका दिया। वहीं जाह्नवी भी अपनी मां की मौत से सदमे में आ गई थीं। उन्होंने उस वक्त की अपनी हालत का जिक्र मां की मौत के करीब 10 महीने बाद किया था।

मौत के बाद मुझे कुछ भी याद नहीं:
कुछ समय पहले जाह्नवी ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मां की मौत पर खुलासा किया था। जाह्नवी ने कहा, 'मां की मौत की खबर से मैं इतने सदमे में आ गई थी की क्या हो रहा है मुझे कुछ भी याद नहीं था। मुझे उनके देहांत के 3 से 4 महीने बाद तक कुछ भी याद नहीं था। वहीं मां के निधन के कुछ वक्त बाद जब मेरे कमरे में हर्ष भाई (अनिल कपूर का बेटा) कमरे में बैठे हुए थे तभी अर्जुन कूपर और अंशुला मेरे कमरे में आईं। उनको अपने पास आता देख मुझे ऐसा लगा मानों अब सब ठीक हो जाएगा।'

इन फिल्मों में कर रही हैं काम:
जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों पायलट गुंजन सक्सेना पर बन रही बायोपिक में काम कर रही हैं। इसके साथ ही वह करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी नजर आने वाली हैं। बता दें कि जाह्नवी ने फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर अहम रोल में थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss