लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

विवेक ओबेरॉय स्टारर पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेन्द्र मोदी' फिलहाल काफी चर्चा में है। ओमंग कुमार की इस फिल्म की शूटिंग इसी साल जनवरी में शुरू हुई थी। फिल्म निर्माता इस बायोपिक को इतना जल्दी पूरा कर रहे हैं कि हर कोई शॉक्ड है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह दो सप्ताह बाद 5 अप्रैल को रिलीज होगी। विवेक ओबेरॉय फिल्म में पीएम मोदी का लीड किरदार निभा रहे हैं। सभी जानते हैं पिछले 15-16 साल से विवेक ओबेरॉय और सलमान खान के बीच रिश्ते ठीक नहीं है।

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर दोनों में मतभेद हो गए थे। साल 2003 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक ने सलमान पर धमकाने के आरोप लगाए थे। हालांकि, इस बीच विवेक ने कुछ मौकों पर रिश्तों को सुधारने की कोशिश की है। लेकिन अब सलमान और विवेक ओबेरॉय के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि ये दोनों 'पीएम नरेन्द्र मोदी' की बायोपिक में सलमान का गाना होगा।
हाल ही में फिल्म की टीम ने घोषणा की है कि सलमान की फिल्म का गाना 'सुनो गौर से दुनिया वालों' को 'पीएम नरेन्द्र मोदी' की बायोपिक में शामिल किया जाएगा। यह फिल्म सलमान खान, संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। लेकिन इस गाना 'सुनो गौर से दुनिया वालों' टीवी पर आ चुका है।

जावेद और समीर ने क्रेडिट से किया इनकार
इस बायोपिक के पोस्टर और ट्रेलर में लिरिक्स क्रेडिट दिए जाने पर जावेद अख्तर और समीर अंजान शॉक्ड रह गए थे। बाद में दोनों ने उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। जावेद ने लिखा, 'मैंने इस फिल्म के लिए कोई गाना नहीं लिखा।' वहीं समीर ने लिखा, 'मैंने ऐसी किसी फिल्म के लिए कोई गाना नहीं लिखा है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss