लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) ने ओवरसीज मिलाकर ग्रास 200 करोड़ की कमाई कर ली है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म टोटल धमाल, धमाल संस्करण की तीसरी कड़ी है। टोटल धमाल में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने भी अहम भूमिका निभायी है। यह फिल्म 22 फरवरी को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में करीब 95 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ओवरसीज मिलाकर ग्रास 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। 'टोटल धमाल' ने विदेशों में 43.32 करोड़ का कारोबार किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट पर इस फिल्म के आंकड़े शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने आंकड़े शेयर करते हुए पोस्ट किया कि फिल्म ने इंडिया में 167.54 करोड़ की कमाई और ओवरसीज में 43.32 करोड़ की कमाई की है जिसे मिलाकर फिल्म ने वर्ल्डवाइड टोटल 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
#TotalDhamaal crosses ₹ 200 cr Gross BOC *worldwide*...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2019
India [Gross]: ₹ 167.54 cr
Overseas [Gross]: ₹ 43.32 cr
👍👍👍
टोटल धमाल एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फ्रेंचाइजी है। रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री फ़िल्म का शुरू से हिस्सा रहे हैं, जबकि अजय, अनिल, माधुरी तीसरी किस्त में जोड़े गये हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss