लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
इस दौरान दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. नजारा तब और खूबसूरत हो गया जब दोनों ने सबके सामने ही एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. और इससे भी बड़ी बात तब हो गई जब रणबीर अपनी प्रेजेंट गर्लफ्रेंड आलिया और एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका के साथ बैठे हुए नजर आए. एक साथ बैठे नजर आए तीनों फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे के पास बैठे हुए थे. इसी दौरान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह वहां आ गए. चारों जब मिले तो उन्हें एक-दूसरे को बड़े ही सहज अंदाज में मुस्कुराते हुए ग्रीट किया. इस दौरान रणवीर सिंह जहां रणबीर कपूर को गले लगाते दिखे तो दीपिका ने भी बड़े ही प्यार से आलिया को गले लगाया. इसके बाद रणवीर पीछे की लाइन में बौठे लोगों से मिलने चले गए. वहीं, दीपिका, आलिया और रणबीर के पास ही बैठ गईं. #RanbirKapoor and @RanveerOfficial hug it out at the #VimalFilmfareAwards 2019. #VimalElaichi pic.twitter.com/rquFKi2sG8 — Filmfare (@filmfare) March 23, 2019 #RanbirKapoor, @aliaa08 and @deepikapadukone catch up at the #VimalFilmfareAwards 2019. #VimalElaichi pic.twitter.com/czHFRZuFR9 — Filmfare (@filmfare) March 23, 2019 रणबीर नहीं हुए अनकंफर्टेबल अपनी एक्स और प्रेजेंट गर्लफ्रेंड के साथ इस हालत में होकर भी रणबीर कपूर बिल्कुल भी अनकंफर्टेबल नहीं हुए. दीपिका औररणबीर आज भी अच्छे दोस्त हैं. शायद यही वजह है कि दोनों किसी भी तरह से अनकंफर्टेबल नजर नहीं आए.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss