लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। जया ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। बता दें कि बीते दिनों ही जया भारीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं। उन्हें रामपुर से चुनाव मैदान में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खां को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। क्या आप जानते हैं कि जया प्रदा और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के एक सीन को लेकर काफी बवाल मचा था। आइए जानते हैं उस बारे में...
जया की जोड़ी एक्टर जीतेंद्र के साथ खूब पसंद की जाती थी। वहीं उन्होंने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ भी काम किया। लेकिन एक इंटिमेट सीन की वजह से वह विवादित भी रहीं। हिंदी फिल्म 'आवाज' के गाने 'आ जानेमन आज तुझे...' में जया प्रदा और राजेश खन्ना ने बोल्डनेस से हर किसी को हैरान कर दिया था। 20 साल बड़े राजेश खन्ना के साथ जाया का यह अवतार हर किसी को खामोश कर रहा था। इस गाने पर उस समय काफी विवाद पैदा हुआ था।
जया के फिल्मी कॅरियर की बात करें तो अपने कॅरियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म से की। लेकिन सही मायने में जया प्रदा पहचान बॉलीवुड में आकर मिली। उन्होंने 1974 में फिल्म 'भूमि कसम' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। करीब तीन दशक के लंबे कॅरियर में जयाप्रदा ने लगभग 200 फिल्मों में काम किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss