लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Facebook के CEO Mark Zuckerberg को पछाड़ 21 साल की हॉलीवुड टीवी स्टार Kylie Jenner दुनिया की सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड Millionaire बन गई हैं। जी हां, Forbes Magazine ने मंगलवार को कायली जेनर को सेल्फ मेड अरबपति का खिताब दिया। बता दें कायली टीवी स्टार्स Kim, Khloe और Kourtney Kardashian की सौतेली बहन हैं। उन्होंने 2015 में अपनी कॉस्मेटिक्स कंपनी की शुरुआत की थी।

फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक, पिछले साल कायली कॉस्मेटिक्स ने 360 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। कायली अपनी सौतेली बहन किम कर्दाशियां के साथ एक टीवी शो 'कीपिंग अप विद कर्दाशियां' से भी पैसा कमाती हैं। ये शो फोर्ब्स 2019 की लिस्ट में 2,057 नंबर पर है।

इस खिताब के बाद हाल में कायली ने कहा, मुझे कुछ भी उम्मीद नहीं थी। मैंने भविष्य नहीं देखा था। बता दें कि कायली जेनर की एक साल की बेटी भी है।

बता दें सेल्फ मेड अरबपति का नाम उनको दिया जाता है जिसने किसी कंपनी की शुरुआत की हो और अपने दम पर खड़ा किया। उन लोगों का नाम लिस्ट में नहीं आ सकता, जिसे हर चीज विरासत में मिली हो।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss