2 साल बाद हुआ खुलासा, कई बार पत्नी को दूसरे मर्द के साथ पकड़ने पर हुआ तलाक, अब किन्नर बहू के साथ कर रहा रोमांस

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड सेलेब्स की तरह टीवी के कई सेलेब्स भी ऐसे ही जिनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ लंबी नहीं चल पाई है। भले इन सेलेब्स ने लव मैरिज की और सात जन्मों का साथ निभाने की कसमें खाई हो लेकिन बीच में उन कसमों को तोड़ दिया। उनमें से ही एक अभिनेता है विवियन डीसेना(Vivian Dsena)। विवियन ने वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) से लव मैरिज की थी लेकिन शादी के 4 साल बाद ही दोनों अलग हो गए। उस वक्त इन दोनों के तलाक की असली वजह का किसी को भी पता नहीं चला। हर कोई सदमे में था कि आखिर यह क्या हो गया? इन दोनों के तलाक के 2 साल बाद इनके अलग होने की असली वजह का खुलासा हुआ है।

Vivian Dsena, Vahbiz Dorabjee

शादी के बाद भी था किसी से अफेयर
अभिनेता विवियन डीसेना ने एक इंटरव्यू में बताया, शादी के बाद भी उनकी पत्नी वाहबिज दोराबजी का अफेयर अभिनेता विपुल रॉय के साथ। इतना ही नहीं कई बार उन्होंने इन दोनों के साथ पकड़ा भी था। यही वजह है कि हम दोनों अलग हो गए। विवेन का यह खुलासा उनके फैंस के लिए शॉकिंग जरूर है लेकिन सच तो आखिर सच है।

Vivian Dsena, Vahbiz Dorabjee

'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
विवियन की तरह वाहबिज भी टीवी स्टार हैं। उन्होंने 'प्यार की ये एक कहानी', 'सावित्री', 'सरस्वतीचंद्र' और 'बहू हमारी रजनीकांत' जैसे सीरियल्स में एक्टिंग की है। खास बात यह है कि वाहबिज और विवियन की पहली मुलाकात भी सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर ही हुई थी। इस सीरियल में विवियन ने अभय तो वहीं वाहबिज जीब ने पंछी का रोल निभाया था। इस सीरियल की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। इसके बाद विवियन और वाहबिज ने 7 जनवरी, 2013 को शादी कर ली थी। वाहबिज और विवियन की शादी 4 साल तक चली।

Vivian Dsena, Vahbiz Dorabjee

विवियन के साथ रुबीना मलिक लीड किरदार में
इस वक्त विवियन डिसेना 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' सीरियल कर रहे हैं। इस सीरियल में विवियन के साथ लीड रोल में रुबीना मलिक है। इस सीरियल की कहानी किन्नर बहू के इर्द गिर्द घूमती है। विवेन सीरियल के अलावा रिलयलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं। विवियन ने 'झलक दिखला जा' सीजन 8 में हिस्सा लिया था। इसके साथ ही 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 7 में भी नजर आए थे। जबकि 'बिग बॉस' सीजन 12 में बतौर गेस्ट जा नजर आ चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment