निक के दोस्तों ने परिणीति चोपड़ा संग शादी में की थी ये शर्मनाक हरकत, 3 महीने बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड एक्ट्रेस Priyanka Chopra और Nick Jonas की शादी में अगर किसी ने सबसे ज्यादा एन्जॅाय किया तो वो हैं प्रियंका की बहन Parineeti Chopra। हाल में परिणीति चोपड़ा ने प्रियंका की शादी के बारे में खुलकर बातचीत की।

 

parineeti-chopra-reveal-nick-jonas-friend-flirted-with-her-in-wedding

शादी के 3 महीने बाद जीजा निक जोनस के दोस्तों को लेकर एक्ट्रेस ने कई सीक्रेट बाते कहीं। शनिवार को प्रसारित हुए 'The Kapil Sharma Show' में परिणीति और अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म केसरी का प्रमोशन करने पहुंचे।

parineeti-chopra-and-nick-jonas

इस दौरान कपिल शर्मा ने परिणीति से बहन प्रियंका चोपड़ा की शादी में निक जोनस के दोस्तों को लेकर सवाल किया,'अगर शादी में निक के दोस्त उनके साथ फ्लर्ट करते तो क्या होता.?' इस पर अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा, 'लाइन तो मारी पर मैंने लाइन ली नहीं।'

 

parineeti-chopra-and-nick-jonas-marriage

इसके अलावा परिणीति चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को लेकर और भी कई खुलासे किए। गौरतलब है की हाल में परी के हाथ बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक लगी है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो उनसे पहले यह बायोपिक अभिनेत्री श्रद्धा कपूर कर रही थीं, लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते उन्होंने इस फिल्म से अलग होना ठीक समझा। श्रद्धा के बाहर होने के बाद मेकर्स ने परिणीति चोपड़ा को फिल्म के लिए फाइनल कर लिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment