लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कुछ महीनों पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। हाल में शो के दौरान कपिल ने बताया कि आखिर उनकी शादी में इतनी देर क्यों हो गई। कॉमेडियन ने यह खुलासा होली स्पेशल एपिसोड में किया।
Kavitaaen, gazal, aur dher saari hassi! Ho jaayiye iss manoranjan se bhari raat ka hissa aap bhi. Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Sunday, raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/UHejoQ1cu5
— Sony TV (@SonyTV) March 14, 2019

इस एपिसोड में तीन हास्य कवि अंजुम रहबर, अरुण जैमिनी और प्रदीप चौबे ने शिरकत की। इस एपिसोड को वीडिय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिल अपने शादी से जुड़ी बाते करते हुए नजर आ रहे हैँ। बातचीत के दौरान कपिल कहते हैं, 'जब मैं किसी लड़की को देखने जाता था, तो उसके माता-पिता पूछते थे, करते क्या हो। मैं कहता था कि कॉमेडी करता हूं। इस पर लड़की के माता-पिता पूछते थे कि वो तो ठीक है, हंसना-हंसाना चाहिए, लेकिन पैसा कमाने के लिए काम क्या करते हो।'

कपिल ने बताया कि इस वजह से वह हर बार रिजेक्ट कर दिए जाते थे। सभी को लगता था कि वो कॉमेडी कर अच्छा पैसा नहीं कमा सकते हैं। कपिल की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी कवि और दर्शक हंसने लगते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss