राजस्थान: पाली में बड़ा सड़क हादसा, 5 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

राजस्थान के पाली जिले में एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना सांडेराव थाना क्षेत्र के केनपुरा की है, जहां आज सुबह खड़ी बस को एक दूसरी बस ने टक्कर मार दी, जिसमें बस मे सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं हादसे की सूचना पर कलेक्टर, एडीएम समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के केनपुरा के निकट आज सवेरे एक खड़ी बस को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी बस पीछे से भिड़ गई, जिससे बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से 30 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर सांडेराव सुमेरपुर समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से पाली समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया. पुलिस ने बताया कि सुबह अहमदाबाद से पाली की तरफ जा रही बस केनपुरा के पास आगे खड़ी बस से भिड़ गई और बस को चीरते हुए निकल गई, जिससे बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी वहीं 30 लोग घायल हो गए. बता दें कि कुछ लोग बस में फस गए थे, जिन्हें करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बस से निकाला गया. बताया जा रहा है कि एक बस चालक सवारी उतारने के चक्कर मे रुका था, उसी समय पीछे से आ रही बस ने ओवरट्रेक करने की कोशिश की, जिससे दोनों बसों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे की सूचना पर कलेक्टर, एडीएम समेत आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी लेते हुए अस्पताल प्रशासन को इलाज को लेकर निर्देश दिए. (न्यूज18 के लिए पाली से श्याम चौधरी की रिपोर्ट)

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment