लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
आम आदमी पार्टी (AAP) से गठबंधन को लेकर ऊहापोह की स्थिति के बीच कांग्रेस ने अपने मोबाइल ऐप पर एक ऑडियो क्लिप के जरिए पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं से इस मुद्दे पर उनकी राय मांगी है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘पार्टी ने अपने ’शक्ति ऐप’ पर दिल्ली के AICC प्रभारी पी सी चाको की एक ऑडियो क्लिप डाली है, जिसमें वो ‘आप’ के साथ गठबंधन के मुद्दे पर दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय मांग रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि शक्ति ऐप पर इस संबंध में शुरू किया गया सर्वे बुधवार को शुरू हुआ और यह आज यानी गुरूवार को खत्म होगा. कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि ‘आप’ के साथ गठबंधन ‘लगभग तय’ है और इस महीने के अंत तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी की अध्यक्षता में दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि पार्टी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठजोड़ नहीं करेगी. इससे पहले तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बीजेपी को पटखनी देने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कहते रहे थे. (भाषा से इनपुट)
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss