लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का शुक्रवार को ताइवान की ताइ जु यिंग से हारकर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में सफर भी समाप्त हो गया. सायना को 10 लाख डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी से 37 मिनट के मुकाबले में 15-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच 20 मुकाबले में सायना सिर्फ पांच में ही जीत दर्ज कर सकी है. ताइ जु यिंग ने इस भारतीय के खिलाफ लगातार 13 मैचों में जीत के साथ कुल 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं. उन्होंने सायना पर पहले गेम में 11-3 की बढ़त कायम कर ली, लेकिन सायना इसके बाद 12 में से 9 अंक जीत स्कोर को 14-12 करने में सफल रही. ताइ जु यिंग हालांकि अपनी बढ़त को 20-13 करने के बाद गेम अपने नाम करने में सफल रही. ताइ जु यिंग का दमदार खेल दूसरे गेम में भी जारी रहा और उन्होंने 11-8 की बढ़त हासिल की. उनके शॉट का सायना जवाब दे रही थी जिससे स्कोर 17-15 और फिर 19-19 हुआ. ताइ जु यिंग ने इसके बाद लगातार दो अंक बनाकर गेम और मैच अपने नाम कर लिया.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss