बीते रोज बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन औरतापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. वहीं फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म को खूब पसंद किया है. ऐसे में अब फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शानदार शुरुआत की है. #Pink versus #102NotOut versus #Badla... Opening Day biz: 2019: #Badla ₹ 5.04 cr 2016: #Pink ₹ 4.32 cr 2018: #102NotOut ₹ 3.52 cr India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2019 ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक फिल्म ने करीब 5. 04 करोड़ की कमाई की है. आपको बता दें, सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बदला’ को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. जहां इस फिल्म को भारत में करीब 2200 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. [ यह भी पढ़ें: Gone Kesh: 'गॉन-केश' में गंजी महिला का किरदार निभाएंगी श्वेता त्रिपाठी, पढ़ें ] अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं फिल्म की पहले दिन की कमाई को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि ये फिल्म वीकेंड पर अच्छा बिजनेस कर लेगी. आपको बता दें कि, ये दूसरी बार है जब अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू एक साथ किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ‘पिंक’ में साथ नजर आए थे.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2XNBpS1
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2XNBpS1
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo