Bharat: फिल्म को लेकर कैटरीना हैं सुपर एक्साइटेड, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सलमान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है. लेकिन अपनी इस फिल्म को लेकर कैटरीना कैफ काफी एक्साइटेड हैं. कैटरीना ने हाल ही में सलमान खान के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि वो कितनी एक्साइटेड हैं. कैटरीना हैं काफी एक्साइटेड सलमान खान और कैटरीना कैफ ने तो फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग काफी पहले ही खत्म कर ली है लेकिन कैटरीना अब भी काफी एक्साइटेड हैं. कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए ये जानकारी दी है. कैटरीना ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘और ये भारत के लिए एक पिक्चर रैप है. ये मेरे लिए एक बेहद अविश्वसनीय और उत्साहवर्धक किरदार रहा. फिल्म को बनाने की पूरी प्रक्रिया काफी आकर्षक रही. धन्यवाद अली अब्बास जफर, सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री जैसे शानदार इंसान और अलवीरा जैसी सबसे अच्छी लड़की.’ View this post on Instagram And that’s a Picture wrap on Bharatits been the most incredible & exciting character for me, the whole process of making this film has been so inspiring .....thank u @aliabbaszafar and @beingsalmankhan @atulreellife ..the bestest boys and Alvira khan ( the bestest girl) A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Mar 4, 2019 at 10:10pm PST ईद के मौके पर होगी रिलीज आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान और कैटरीना की ये फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है और इसे प्रोड्यूस सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने किया है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment