Bigg Boss 12 फेम दीपक ठाकुर और सोमी खान की दोस्ती में आई दरार, ये रहा सबूत

advertise here
कलर्स के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में सोमी खान के लिए बिहारी बाबू दीपक ठाकुर की दीवानगी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. दोनों की नोक-झोंक भरी केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. हालांकि सोमी ने दीपक के प्यार भरे प्रस्ताव को ठुकराते हुए सिर्फ दोस्ती का नाता रखने का वादा किया था. दर्शकों को लगा था कि सोमी और दीपक कि दोस्ती बस शो के लिए है. लेकिन शो के खत्म होने के बाद भी सोमी और दीपक की दोस्ती कायम थी. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की फोटो पर कमेंट करते थे. शो खत्म होने के बाद सोमी दीपक से मिलने बिहार भी गई थी. लेकिन अब दोनों की दोस्ती में दरार आने की खबर है. View this post on Instagram A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on Feb 17, 2019 at 10:13am PST रिपोर्ट की मानें तो दीपक ठाकुर और सोमी खान ने एक दूसरे को सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. हालांकि इसकी वजह तो अभी तक नहीं पता चल पाई है लेकिन बताया जा रहा हैं कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी उसके बाद ये हुआ. सोशल मीडिया साइट 'द खबरी' के मुताबिक सोमी के इंस्टा अकाउंट के हैक होने की वजह से सोमी ने दीपक को अनफॉलो कर दिया था और पुराने फोटोज और मैसेजेस को डिलीट कर दिया था.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2Obmug2
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment