लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

हरियाणा संसेशन सपना चौधरी की पॉपुलेरिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। सपना अब स्टेज तक ही सीमित नहीं है। वह फिल्म में काम करने से लेकर अब राजनीति में कदम रखने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में खबर आई थी की वह कांग्रेस पार्टी का दामन थामने जा रही हैं। लेकिन कुछ ही समय बाद सपना ने किसी भी पार्टी में शामिल होने की बात से साफ इनकार करते हुए कहा था की वह राजनीति में शामिल नहीं हो रही हैं। वहीं अब एक बार फिर ऐसी खबरें आ रही हैं की वह कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। इन्हीं सब अटकों के बीच अब सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है।
Now who did this 😝😝😝#SapnaChaudhary pic.twitter.com/zRgpyNhVK3
— Chowkidar Shivani🇮🇳 (@iShivaniMishra) March 24, 2019
Who Did this ?? It's viral on the internet#SapnaChaudhary pic.twitter.com/oKwNNeRgKr
— Aman Aditya🇮🇳 (@amanaditya09) March 24, 2019

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक 10 रुपए का नोट चर्चा में बना हुआ है। वजह इस नोट पर लिखा है- 'सपना चौधरी बेवफा है...शशि थरूर'। ये मैसेज इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। यही नहीं कुछ विज्ञापनों को भी चेंज कर मजाकिया अंदाज में पेश किया जा रहा है।
Sapna Chaudhary to Congress#SapnaChaudhary pic.twitter.com/uAK0BMgCF9
— MunNaa 🏌️♀️ (@Munnaa09) March 24, 2019
What's #SapnaChaudhary's qualification to become an MP? Are we going to have all mediocre people like Priyanka Vadra in Congress? pic.twitter.com/uJrLbRYEvT
— Chowkidar Samosiya 🇫🇮 (@_HazirJawab) March 23, 2019

बता दें कि 24 मार्च को कांग्रेस में शामिल हो जाने की खबरों के बाद अब सपना ऐसा दावे किए जा रहे हैं की वह भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ मथुरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि इन अटकलों पर विराम लग गया जब कांग्रेस ने मथुरा संसदीय सीट से महेश पाठक को प्रत्याशी के तौर पर घोषित किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss