लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फेमस टीवी सीरियल The Kapil Sharma Show को इन दिनो काफी पंसद किया जा रहा है। इस साल की शुरुआत से ही यह शो टीआरपी लिस्ट में भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है। कपिल के शो में हर एक एपिसोड में नए-नए सेलेब्रिटी आते हैं और जमकर मस्ती करते हैं। आने वाले एपिसोड में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा नजर आने वाले हैं। शो में कपिल शर्मा ने 'केसरी' स्टार्स के जमकर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इस दौरान कपिल एक हैरान कर देने वाली बात कहते हैं। कपिल शो में मौजूद अपनी मां से कहते हैं कि शादी के बाद उनका आधा धंधा खराब हो गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
How's the Josh! Are you ready for tonight? Here's a sneak peek into the madness! Watch #TheKapilSharmaShow with @akshaykumar and @ParineetiChopra at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/ymdtTfvh19
— Sony TV (@SonyTV) March 16, 2019
चैनल ने शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। जिसमें कपिल शर्मा, अक्षय और परिणीति के साथ जमकर धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान परिणीति चोपड़ा से कपिल शर्मा कहते हैं, 'आप शानदार दिख रही हैं।' जवाब में परिणीति कहती हैं, 'कपिल तेरी शादी हो गई है, अब तू फ्लर्ट करना बंद कर दे।' जवाब में कपिल शर्मा अपनी मां से कहते हैं, 'और कराओ, आपको बहुत जल्दी थी। मेरा आधा धंधा खराब हो गया है। बाकि इंटरव्यू तो चलता है लेकिन वो मजा नहीं आता जो पहले आता था।' कपिल की बात सुनकर अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा और सभी दर्शक ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।
बताते चलें कि अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म केसरी 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इन दिनों दोनों ही एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में जोरो-शोरो से लगे हुए हैं। बता दें ‘केसरी’ फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में 10 हजार अफगानों और 21 सिखों के बीच जंग को दिखाया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss