वीडियो: इस शख्स ने बिना पूछे जया बच्चन की खींची फोटो, एक्ट्रेस ने भीड़ के बीच कर डाली बेइज्जती

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा Jaya Bachchan जहां फिल्मों में सादगी भरे रोल में नजर आती हैं वहीं Real Life में वह काफी दबंग स्टार हैं। मीडिया में कई लोग हैं जो उनसे डरते हैं। जया बच्चन को नहीं पसंद की कोई उनकी तस्वीरें खींचे। जया बच्चन को तस्वीरें क्लिक करवाना बिल्कुल पसंद नहीं है।

jaya-bachchan-blasts-man-for-clicking-her-pic

ऐसा कई मौकों पर देखा गया है जब वे मीडिया वालों पर और फोटोग्राफर्स पर इस बात के लिए बरस पड़ती हैं। हाल में जया का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे उनकी फोटो खींचने वाले लोगों पर बिगड़ रही हैं।

 

jaya-bachchan-video

दरअसल, हाल में जया, करण जौहर की मां हीरू जौहर की बर्थडे पार्टी में गई हुई थीं। इसी दौरान पार्टी से जब वे बाहर निकल रही थीं इसी दौरान वहां पर खड़े कुछ प्रशंसकों ने फोन पर उनकी फोटो लेनी शुरू कर दी।

 

jaya-bachchan-photos

जब जया ने ये देखा तो वे बुरी तरह से बिगड़ गईं और जो लड़का उनकी तस्वीर खींच रहा था उसकी क्लास लगा दी। उन्होंने उसे बुलाया और कहा, 'तुमने फोटो लेते वक्त मुझसे पूछा। बिना पूछे तस्वीर क्यों खींची। तमीज सीखो।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment