अजय देवगन की अगली फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में ये सितारे भी आएंगे नजर

advertise here
अजय देवगन की अगली फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का ऐलान हाल ही में किया गया है. इस फिल्म में अजय देवगन आईएएफ विंग कमांडर विजय कार्निक का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम भी अनाउंस कर दिए हैं. कलाकारों के नाम किए गए अनाउंस अजय देवगन की अगली फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ के बाकी कलाकारों के नाम प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अनाउंस कर दिए हैं. उन्होंने 20 मार्च को ही ट्वीट करके बताया है कि, ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन के साथ-साथ संजय दत्त, राणा दग्गुबाती, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा और एमी विर्क अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस फिल्म को अभिषेक दुधैया डायरेक्ट करेंगे. Welcome the stellar cast of #BhujThePrideOfIndia @ajaydevgn @duttsanjay @parineetichopra @sonakshisinha @ranadaggubati & @ammyvirk , Writer & directed by #AbhishekDudhaiya. Produced by @TSeries #KrishanKumar #SelectMediaHoldingsLLP #GinnyKhanuja @vajir @KumarMangat — Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) March 20, 2019 1971 की लड़ाई दिखाई जाएगी सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, संजय दत्त इस फिल्म में रंछोड़दास सवाभाई रावड़ी ‘पेगी’ का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जिन्होंने 1971 की लड़ाई के दौरान भारतीय सेना की मदद की थी. संजय दत्त, राणा दग्गुबाती और एमी विर्क भुज में सेना के अधिकारियों के रूप में नजर आएंगे.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2ULR9mX
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment