लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॅालीवुड की क्वीन Kangana Ranaut आज देश की टॅाप अदाकाराओं में से एक हैं। लेकिन उनका फिल्मी सफर आसान नहीं था। फिल्म 'Gangster' से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली कंगना हमेशा से अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा रिवील किया है जिसे जान आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना ने अपनी स्ट्रगल के बारे में बातचीत की। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली कंगना ने बताया के उनके माता- पिता बहुत डर गए थे जब उन्होंने उनसे कहा था की वह एक्टिंग करना चाहती हैं। इसी के साथ उन्होंने Pahlaj Nihalani से जुड़ी भी एक गहरी बात रिवील की।
एक्ट्रेस ने कहा की एक बार पहलाज निहलानी ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी जिसके फोटोशूट के लिए उन्हें बिना कपडो़ं के केवल एक बाथरोब में पोज देना था।
उन्होंने आगे कहा, ' जिन लोगों ने मुझसे मेरी मदद का वादा किया था वो भी पीछे हट गए। मुझे उस वक्त ऐसा लग रहा था की मैं कैद हो चुकी हूं। इसके बाद पहलाज निहलानी ने मुझे एक फिल्म ऑफर की जिसका नाम था 'आई लव यू बॅास'।
कंगना ने आगे कहा, 'इस फिल्म के फोटोशूट में मुझे बाथरोब पहनने के लिए कहा गया और कहा की कोई अंडर गारमेंट्स नहीं पहनोगी। मुझे केवल उस बाथरोब में हॅाट पोज देना था। मैंने उन लोगों से कहा की कम से कम मुझे टेप दे दीजिए। लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। मुझे इस फिल्म में एक मिडिल एज गर्ल का किरदार निभाना था जो बोस को एंटरटेन करती है। तो कहा जा सकता है की यह एक बी-ग्रेड फिल्म थी। और मुझे कहीं न कहीं यह लग रहा था की मुझे यह फिल्म नहीं करनी चाहिए। तब मुझे अहसास हुआ की क्यों मेरे पेरेंट्स मुझे इस इंडस्ट्री में आने के लिए मना कर रहे थे।' हालांकि बाद में यह फिल्म रिलीज नहीं हुई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss