लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'सड़क 2' (Sadak 2) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि 'सड़क 2' में 'सड़क' का सुपरहिट गाना तुम्हें अपना बनाने की कसम गाना रिक्रियेट किया जाऐगा। ये फिल्म महेश भट्ट के निर्देशन में बनी वर्ष 1991 में बनी थी। इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और सदाशिव अमरापुरकर अहम भूमिका में थे।
वहीं अब फिल्म 'सड़क' का सीक्वल बनाया जा रहा है। सीक्वल में अब संजय दत्त और पूजा भट्ट के साथ आदित्य रॉय कपूर और अलिया भट्ट भी दिखाई देंगे। महेश भट्ट काफी लंबे अरसे के बाद 'सड़क 2' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। फिल्म सड़क के चर्चित गाने 'तुम्हें अपना बनाने की कसम...' को सीक्वल के लिए दोबारा रिक्रिएट किए जाने की चर्चा है।
इससे पहले वर्ष 2017 में प्रदर्शित फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में इस गाने को रिक्रिएट किया गया था। 'सड़क-2' 25 मार्च 2020 को रिलीज होगी। अलिया भट्ट पहली बार अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम करेंगी। इसके अलावा यह पहला मौका होगा जब अलिया भट्ट बहन पूजा भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss