बड़ी खबर! अब सोनी टीवी पर नहीं दिखेगा कपिल शर्मा का शो! सलमान खान करने जा रहे ये बड़ा काम

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार Salman Khan कपिल शर्मा के शो 'The Kapil Sharma Show' के प्रोड्यूसर हैं। हाल में दबंग खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अब कपिल शर्मा का शो सोनी टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाएगा।

 

salman-khan-to-launch-his-own-channel-kapil-sharma-show-will-shift

जी हां, खबरों के मुताबिक सलमान अब अपना खुद का चैनल लॉन्च करने की तैयारी में हैं। दरअसल, सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी SKTV के बैनर तले ही 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन बना है लेकिन अब कपिल का शो सलमान के नए चैनल पर प्रसारित होने की खबर सामने आई है।

salman-khan-to-launch-his-own-channel

सूत्रों के मुताबिक सलमान खान एक नया टीवी चैनल लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्हें काफी सारे कंटेंट की जरूरत है। अब उन्होंने और भी टेलिविजन शो का प्रोडक्शन करना शुरू कर दिया है। अगर उन्हें लाइसेंस मिल जाता है तो वे कपिल शर्मा शो को अपने टीवी चैनल में शिफ्ट कर सकते हैं।'

 

salman-khan-new-tv-channel

इतना ही नहीं है, सलमान खान अपनी फाउंडेशन Being Human के बाद अब Being Children के नाम से एक और फाउंडेशन खोलने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक इस फाउंडेशन को बच्चों की पढ़ाई, स्कूल और परवरिश को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। इसके अलावा इनमें बच्चों से जुड़ी हुई और चीजें भी होंगी। सलमान खान सिर्फ मूवीज और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर ही पैसा नहीं लगाना चाहते। फिलहाल इस फाउंडेशन की अभी प्लानिंग चल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment