लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) आज अपना आज अपना 31 वां बर्थडे (Shraddha Kapoor Birthday) मना रही हैं। उन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत फिल्म 'तीन पत्ती' से की। हालांकि उनको पहचान फिल्म 'आशिकी 2' से मिली। श्रद्धा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। उनका नाम शाहिद कपूर और अभिनेता फरहान अख्तर के साथ भी जुड़ा।
पिछले साल उनके और फरहान अख्तर के अफेयर की खबरें तेजी से उड़ी थीं। यहां तक कि फरहान के अधुना से तलाक का कारण भी श्रद्धा को बता दिया गया था। यह भी कहा गया कि श्रद्धा फरहान अख्तर के घर रात में रुकी थी, जिस पर आपत्ति जताते हुए उनके पिता शक्ति कपूर उन्हें वापस लेकर आए।

इस मामले में श्रद्धा कपूर को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे किसी ने फोन करके ऐसे आर्टिकल्स के बारे में बताया. मुझे इससे कोई फर्क नही पड़ा क्योंकि इसमें कोई सच्चाई नही थी। लेकिन जब इनका असर मेरे पिता, आंटी और कोस्टार तक जाता है तो मुझे इससे तकलीफ होती है।'

श्रद्धा के पिता यानी शक्ति कपूर ने भी इस मामले में कहा था कि श्रद्धा के पास तीन घर हैं। वह घर में रहने वाली लड़की है और मुझे याद नहीं आता कि वो रात में किसी और के घर सोई होंगी। रात में कहीं और सोने में श्रद्धा बिल्कुल भी कंफर्टेबल महसूस नहीं करतीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss