लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता Vivek Oberoi की अपकमिंग मूवी 'Pm Narendra Modi ' को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म को लेकर जावेद अख्तर के बाद अब गीतकार समीर ने भी नाराजगी जताई है। समीर ने ट्वीट कर लिखा- 'मुझे हैरत है अपना नाम पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म में देखकर। मैंने ऐसी किसी फिल्म मैं कोई गाना नहीं लिखा है। आपको बता दें कि फिल्म की क्रेडिट लाइन में समीर का नाम भी शामिल है।

फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर बयान जारी बताया है कि क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म में उन्होंने गीतकार जावेद अख्तर और समीर का नाम का क्रेडिट में दिया है। उन्होंने कारण बताया कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में इन दोनों के लिखे हुए गाने का उपयोग किया गया हैं। जिसके चलते निर्माता ने इन दोनों को उस गाने के लिए क्रेडिट दिया है।
Mujhe hairat hai apana naam pm narendra Modi film me dekh karr , Maine aisi kisi film me koi gaana nahi likha hai ..
— Sameer (@SameerAnjaan) March 22, 2019
Am shocked to find my name on the poster of this film. Have not written any songs for it ! pic.twitter.com/tIeg2vMpVG
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 22, 2019
निर्माता संदीप सिंह ने कहा, 'हमने 1947 'अर्थ' नामक फिल्म से ईश्वर अल्लाह और फिल्म 'दस' से सुनो गौर से दुनिया वालो नामक गाने लिए हैं। जिसके चलते हमने जावेद अख्तर और समीर जी को उन के गानों के लिए क्रेडिट दिया है।'

जावेद अख्तर ने एक ट्वीट कर इस फिल्म पर हैरानी जताई थी। जावेद अख्तर ने लिखा- 'मैं फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरान हूं। मैंने फिल्म के लिए कोई भी गाना नहीं लिखा है।' जावेद का नाम भी फिल्म की क्रेडिट लाइन में उल्लेख है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ है। हाल ही में होली के मौके पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर रिलीज होने के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss