लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। फिल्म स्टार से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। पिछले कई महीनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वे पार्टी बदल सकते हैं। ऐसे में शत्रुघ्न की बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने वो बात कह दी है जिससे खुलासा होता है कि क्यों उन्होंने पार्टी बदली।
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक सोनाक्षी ने कहा कि, उन्हें ये फैसला बहुत पहले ले लेना चाहिए था। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस में उनको दबाया नहीं जाएगा। सोनाक्षी के अनुसार, 'यह उनकी पसंद है। अगर वह उनके साथ हो रही चीजों से खुश नहीं हैं तो निश्चित रूप से बदलाव करना चाहिए, जो उन्होंने कर लिया। उन्हें उम्मीद है कि अब नई पार्टी में वह ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे और दबा हुआ महसूस नहीं करेंगे।'
Painfully....on the way out of BJP ....But hopefully in the best direction under the dynamic leadership of my dear friend Lalu Yadav and the desirable, most talked about leader from the Nehru Gandhi family... the true family of nation builders... pic.twitter.com/9HSNhf9F1c
— Shatrughan Sinha a (@ShatruganSinha) March 28, 2019
सोनाक्षी का कहना है, ' मेरे पिता जय प्रकाश नारायण, अटल जी, आडवाणी जी के समय से बीजेपी में हैं और पार्टी के अंदर उन्हें काफी सम्मान प्राप्त है।' उन्होंने अपने पिता के साथ बीजेपी में हो रहे बर्ताव पर भी संकेत दिए। उन्होंने कहा, ' मुझे लगता है कि एक पूरे ग्रुप के नेताओं ने उन्हें वो सम्मान नहीं दिया जिसके वे हकदार हैं। मुझे महसूस होता है कि ये समय उनके आगे बढ़ने का था। हालांकि ये कदम उन्हें बहुत पहले उठा लेना चाहिए था।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss