अच्छे कपड़े के लिए भी तरस रहे थे सलमान खान, पिता ने मोड़ा मुंह, तब इस एक्टर ने की मदद

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के पास आज भले ही बंगला, गाड़ी और काफी पैसे हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास ढंग के ना कपड़े होते थे ना ही पैसे। सलीम खान के बेटे होने के चलते ये तो सबको पता था कि सलमान बॉलीवुड में ही अपना मुकाम तलाशेंगे लेकिन उन्हें एक्टिंग का शौक है ये केवल सलीम खान को ही पता था। सलमान की पढ़ाई को लेकर लापरवाही से सलीम खान वैसे ही खफा रहते थे इसलिए जब बारहवीं पास करने के बाद सलमान ने पिता के सामने एक्टिंग को चुनने की इच्छा जताई तो वह और भी नाराज हो गए। सलीम खान लेखक बनने से पहले एक्टर बनने की असफल कोशिश कर चुके थे इसलिए इस पेशे के खतरे को वो बखूबी समझते थे। उन्होंने सलमान के एक्टिंग की ख्वाहिश कोई ख़ास तवज्जो नहीं दी और उन्हें एक्टिंग के बजाय किसी निर्देशक का असिस्टेंड बन जाने की सलाह दी। लेकिन सलमान नहीं माने और एक्टर बनने के लिए स्ट्रगल शुरू कर दिया।

 

struggle-of-salman-khan-sunil-shetty-help

पिता की मर्जी के खिलाफ सलमान एक्टर बनने की कोशिशों में जुटे थे। पिता के मर्जी के खिलाफ जाने से सलमान को उनके रुतबे का कोई फायदा नहीं ही मिलना था। लेकिन सलमान के दोस्त मोहनीश बहल और कुमार गौरव और सुनील शेट्टी ने उनकी मदद को आगे आए। कुमार गौरव उन दिनों स्टार बन चुके थे और उस समय बॉलीवुड के सबसे अमीर माने जाने अभिनेता राजेंद्र कुमार के एकलौते बेटे थे। और सुनील शेट्टी भी फिल्मों में नाम कमाने के साथ बिजनेस में उतर चुके थे। सलमान ऑडिशन के लिए स्टूडियो-दर-स्टूडियो का चक्कर लगाते रहते थे लेकिन उनके पास अच्छे कपड़े नहीं होने की वजह से हर जगह से निराशा हाथ आती थी। एक बार सलमान कुछ पैसे लेकर बांद्रा स्थित एक स्टोर में कपड़े खरीदने पहुंचे। वो स्टोर सुनील शेट्टी का था।

 

struggle-of-salman-khan-sunil-shetty-help

सलमान को एक जींस पसंद आई लेकिन काफी महंगी थी। उतने पैसे सलमान खान के पास नहीं थे। निराश हो कर जब सलमान स्टोर से बाहर निकलने लगे तो सुनील शेट्टी ने उन्हें बुलाया और वो जींस उन्हें तोहफे में दे दी। दरअसल सुनील शेट्टी सलमान को पहचानते तो नहीं थे जिस जिम में सलमान जाते थे उसी जिम में सुनील शेट्टी भी जाया करते थे। बस दोनों के बीच इतनी ही जान-पहचान थी। इसलिए जब उन्होंने सलमान को अपने स्टोर में निराश देखा तो उन्होंने सलमान को जींस गिफ्ट में दे दिया। इसी जींस को पहन कर सलमान ने फिल्म ‘बीबी हो तो ऐसी’ का ऑडिशन दिया। सलमान सेलेक्ट हो गए। ये फिल्म चल पड़ी थी। फिल्म में रेखा जैसी अभिनेत्री और फारुख शेख जैसे मशहूर एक्टर थे। और इस तरह उनके किस्मत बदल गई। सलमान खान ने आज भी ये जींस अपने वार्डरोब में संभाल कर रखी है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment