जब अमिताभ को एक फैन ने समझ लिया सलमान, जानिए फिर क्या हुआ?

advertise here
अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘बदला’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे. इन दिनों वो इसके प्रमोशनल इवेंट में बिजी हैं. हाल ही में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन प्रमोशन के दौरान बातचीत करते हुए नजर आए. इस बातचीत में दोनों ने अपने करियर की कई दिलचस्प बातें शेयर कीं. अमिताभ को फैन ने समझा सलमान ‘बदला’ के प्रमोशन के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक वाकिया सुनाया कि जब एक फैन ने उन्हें सलमान खान समझ लिया था. बिग बी ने शाहरुख को बताया कि एक बार एक फैन ने उन्हें सलमान खान समझ लिया था. उसने अपनी कार से उन्हें आवाज दी, ‘हे सलमान, हाउ आर यू डूइंग?’ शाहरुख ने पूछा कि फिर उन्होंने क्या कहा तो अमिताभ ने बताया कि उन्होंने बस फैन की तरफ हाथ हिला दिया. कुछ दिन पहले अमिताभ ने इस बारे में ट्वीट भी किया था. T 2850 - I walk the street of Glasgow by myself .. until a car drives by and occupant yells out .. " hey Salman Khan how you doin' .. " pic.twitter.com/RJ5neJXBaj — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 27, 2018 8 मार्च को होगी फिल्म रिलीज अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बदला’ 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अमिताभ के साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी. इस फिल्म का डायरेक्शन शूजित सरकार ने किया है. आपको बता दें कि, तापसी और अमिताभ दोबारा एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों को ‘पिंक’ में साथ देखा गया था.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2SJKFDa
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment