लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के Pulwama आतंकी हमले के बाद से पूरा देश आक्रोश में डूबा है। इस हमले में शहीद हुए 40 CRPF जवानों की याद में देश दुख मना रहा है। Bollywood Stars इस दौरान पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिए आगे आए थे, उनमें से एक Akshay Kumar भी थे। एक्टर ने अपना योगदान (5 करोड़ रुपए) 'भारत के वीर' एप के माध्यम से देने का ऐलान किया था।

इतना ही नहीं अक्षय ने पुलवामा हमले में शहीद जवान जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला भी किया था। एक अखबार से बातचीत में शहीद के भाई विक्रम सिंह ने मदद के लिए अक्षय का शुक्रिया अदा किया। लेकिन इन सबके बावजूद अक्षय को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल, इस वक्त भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। ऐसे में अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म 'केसरी' का गाना 'सानू कहंदी' रिलीज किया है। जब इस गाने को अक्षय ने ट्विटर पर शेयर किया तो यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Akshay stop showing you fake patriotism towards India. You're here only for making money through your films and you will abandon us once we are at war and your life is in danger.People need to understand that he is a Canadian making patriotic films and earning lakhs by fooling us
— Ankit Singh (@121_ankit) February 27, 2019

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'सर मैं आपको बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के दौरान आपको इस तरह के ट्वीट करने की जरूरत है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'अक्षय इस तरह की फर्जी देशभक्ति दिखाना बंद करें। आप यहां अपनी फिल्मों से रुपए कमाने आए हैं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss