लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से वापस लौटने पर पूरे देश में खुशी का माहौल है। सभी लोग इस जांबाज को सलाम कर रहे हैं। बता दें कि मिग 21 से पाकिस्तान के F16 विमान को ढेर करते वक्त अभिनंदन का प्लेन क्रैश होकर पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। पाकिस्तान से अभिनंदन के सकुशल वापस लौटने पर बॉलीवुड सहित पूरा देश जश्न मना रहा है। इस बीच अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री माहिका शर्मा ने एक बयान दिया है। बता दें कि माहिका ने अभिनंदन की रिहाई पर खुद की बिकनी में एक फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था, 'Its a great time. #superhero will be returning back to #india And being a loyal #indian #waiting #greatchoice #lifestyle #jaihind।'
माहिका ने कर्लस टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9' को बंद करने की बात कही है। अभिनेत्री का कहना है कि जब देश को विंग कमांडर अभिनंदन के रूप में सबसे बड़ा खतरों का खिलाड़ी मिल गया है तो फिर शो की क्या जरूरत है। अभिनेत्री ने कहा, 'कलर्स को अपना शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' बंद कर देना चाहिए और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी को विनर ट्रॉफी अभिनंदन को सौंप देनी चाहिए।'
साथ ही माहिका ने कहा कि अभिनंदन पर फिल्म भी बननी चाहिए। माहिका का मानना है कि इससे नई पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलेगा। अभिनेत्री ने कहा, अभिनंदन ने बेहद हिम्मत से और खूबसूरत तरीके से जीत हासिल की। मैं तो उनसे शादी करना चाहूंगी, मैं क्या कोई भी लड़की ऐसे बहादुर, निडर शख्स से शादी करना चाहेगी। बता दें कि माहिका जल्द ही 'द मॉर्डन कल्चर' फिल्म में नजर आएंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss