लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॅालीवुड और हॅालीवुड इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय देने वाली अभिनेत्री Priyanka Chopra आज देश की सक्सेसफुल अदाकाराओं में से एक हैं। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से विदेश में भी एक खास पहचान बना ली है। प्रियंका ने बॅालीवुड को 'बॅाजीराव मस्तानी', 'बर्फी', 'दोस्ताना', 'फेशन' जैसी न जाने कितनी हिट फिल्में दी हैं। हॅालीवुड इंडस्ट्री में भी प्रियंका ने फिल्म 'बेवाच' और 'क्वांटिको' जैसे टीवी शो से खूब लाइमलाइट बटेरी। प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में हॅालीवुड के पॅाप स्टार निक जोनस से जोधपुर में शादी की। यह शादी पिछले साल का सबसे चर्चित इवेंट साबित हुई। शादी के बाद प्रियंका की हॅालीवुड फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' रिलीज हुई। यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज की गई। अब सभी को प्रियंका की बॅालीवुड फिल्म का इंतजार है। इसी के बारे में बात करते हुए हाल में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया।
बॅालीवुड इंडस्ट्री को बेहद याद करती हैं प्रियंका
प्रियंका ने इंटरव्यू में कहा,' मैंने हिंदी फिल्मों की पागलपंती को बेहद मिस किया है। मैं कभी भी मेरी फिल्मों को हॅालीवुड या बॅालीवुड सोचकर नहीं करती। मुझे फिल्में एक जादू की तरह लगती हैं। मैंने क्वांटिको शो के खत्म होते ही सबसे पहले एक हिंदी फिल्म की थी। मेरे लिए दोनों ही देशों के कॅरियर मायने रखते हैं। जब तक लोग मुझे देखना चाहते हैं मैं काम करती रहूंगी।'
प्रियंका की आने वाली बॅालीवुड फिल्म
गौरतलब है की प्रियंका जल्द ही बॅालीवुड की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' से हिंदी फिल्मों में वापसी करने वाली हैं। यह सोनाली बोस की फिल्म है। फिल्म की कहानी एक 13 साल की आयशा चौधरी की है। 'द स्काई इज पिंक' फिल्म 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।
'द स्काई इज पिंक' फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी आयशा के इर्द-गिर्द घूमती है। यह गुरुग्राम की रहने वाली मोटिवेशनल स्पीकर थीं जिनका 2015 में निधन हो गया था। आयशा को इम्यून डेफिशिएंसी डिसआर्डर की समस्या थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जाने माने टॉक शोज में व्याख्यान दिए। प्रियंका इस फिल्म में आयशा की मां का किरदर निभाएंगी। मूवी में फरहान अख्तर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। वहीं दंगल गर्ल जायरा वसीम फिल्म में आयशा का किरदार निभाती नजर आएंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss