लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
पीएम मोदी के संकल्प रैली पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने तंज कसा है. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि हम पान खाने अगर गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इतनी भीड़ इकट्ठा हो जाती है. बता दें कि लोकसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में संकल्प रैली को संबोधित कर रहें हैं. लालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों जोर लगा कर, सरकारी तंत्र का उपयोग कर, गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है, जितनी हम पान खाने के लिए अगर गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ'. नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों ज़ोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है। जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ। — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 3, 2019 बता दें कि इस रैली में नरेंद्र मोदी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान समेत एनडीए के सभी बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे. 10 साल बाद ऐसा मौका आया है जब पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार किसी चुनावी सभा में एक साथ नज़र आएंगे. आखिरी बार नीतीश कुमार ने 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान लुधियाना में एनडीए की रैली में हिस्सा लिया था.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss