लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

स्टार प्लस के शो 'Diya Aur Baati' में संध्या राठी का रोल प्ले करने वाली Deepika Singh के फैंस के लिए गुड न्यूज है। इस शो से घर-घर मशहूर हुई संध्या बींदणी जल्द ही एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार दीपिका कलर्स के शो 'कवच : काली शक्तियों से' के दूसरे सीजन में नजर आ सकती है।

संध्या बींदणी करीब दो साल बाद फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही है। खबरे है कि वह बालाजी टेलिफिल्म्स के शो कवच के दूसरे सीजन से वापस आ सकती है।'कवच' के पहले सीज़न में मोना सिंह, विवेक दहिया और महक चहल को प्रमुख भूमिकाओं में थे।

आपको बता दें कि दीपिका ने मई 2014 में निर्देशक रोहित राज गोयल से शादी कर ली। उन्होंने साल 2017 में बेटे सोहम को जन्म देने के बाद टीवी से दूरी बना ली थी। वह अपना पूरा समय परिवार और बच्चे की देखभाल में बिता रही थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss